श्रीनगर में अल-बद्र का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों पर कर चुका था ग्रेनेड हमले

Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आतंकियों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में श्रीनगर पुलिस ने अल-बद्र संगठन से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर पुलिस के मुताबिक ये हाइब्रिड आतंकी बटमालू से पकड़ा गया। उसके इरादे बड़ी आतंकी हमले को अंजाम तक पहुंचाने के थे। आतंकी के बारे में बताया गया है कि उसका नाम अरफत यूसुफ है। वो पुलवामा के राजपुरा का निवासी है। अरफत के पास से पुलिस ने पिस्टल, 20 कारतूस और 2 मैगजीन समेत अन्य हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

al badr terrorist arrested 1

श्रीनगर पुलिस ने बताया है कि अरफत पर काफी दिनों से खुफिया विभाग की नजर थी। खुफिया जानकारी में आतंकी होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद अरफत यूसुफ को बीती रात गिरफ्तार किया गया। अब तक की पूछताछ में अरफत ने बताया है कि वो दक्षिण कश्मीर रेंज में पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। वो आतंकी वारदात करने हथियार समेत श्रीनगर आया था। पुलिस और खुफिया विभाग की नजरों से बच नहीं सका और पकड़ा गया। बटमालू थाने में अरफत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

arrest

अरफत ने पुलिस को बताया है कि सुरक्षाबलों पर वो राजपोरा और पुलवामा के हवल में ग्रेनेड फेंकने में शामिल था। पहली घटना में उसने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड फेंका था। फिर राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ के कैंप पर भी ग्रेनेड हमला किया था। आतंकियों के पक्ष में पोस्टर चिपकाने का काम भी करता था। अरफत यूसुफ पर पहले भी कई केस दर्ज हैं। अब आपको बताते हैं कि हाइब्रिड आतंकी होता क्या है। ये ऐसे आतंकी होते हैं, जो सामान्य तौर पर अन्य काम करते नजर आते हैं। इनके बारे में शक नहीं होता। ऐसे में खाली समय में ये हाइब्रिड आतंकी वारदात करते हैं। इसके अलावा विदेशी आतंकियों के गाइड और उनको हथियार वगैरा सप्लाई करने का काम भी हाइब्रिड आतंकी करते है।