तेलंगाना– 11 मार्च को रिलीज हुई निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों देशभर में छाई हुई हैं, कम बजट की इस फ़िल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया हैं। इस फ़िल्म में 90 के दशक में कश्मीर पंडितों के नरसंहार और पलायन की मार्मिक कहानी को दर्शाया गया हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देख चुके लोग अपनी राय रख रहे हैं। तो वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर तेलंगाना के एक सिनेमाघर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां the Kashmir files फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे।

थियेटर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने के कारण वहां हालात काफी बिगड़ गए और लोगों के बीच मारपीट भी हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है,जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं की हॉल के अंदर नारे लगने की वजह से मारपीट भी हुई।
तेलंगाना का हैं वायरल वीडियो
वायरल वीडियो तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के सिनेमाघर का बताया जा रहा है। जहा 18 मार्च को थिएटर में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की और भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। जिसके बाद थियेटर में माहौल गर्मा गया।
जिसपर थिएटर में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के आने तक दोनों बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की जांच के आधार पर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के संबंध में बोलते हुए पुलिस ने कहा कि मामले की पुष्टि की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।