कर्नाटक के तुमकुर जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं यहां पावागड़ा के समीप यात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में कई विद्यार्थी भी शामिल हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

तुमकुर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को यात्रियों को लेकर पावागड़ा से होसाकोटे जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विद्यार्थी भी शामिल हैं।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर तुमकुर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां घायलों का इलाज जारी है।

वहीं, इस दर्दनाक हादसे पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर दुख जताया हैं।