जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर के व्यस्त इलाके अमीरा कादल बाजार में रविवार को एक ग्रेनेड हमला किया गया। इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई। जबकि ग्रेनेड फटने से पुलिस कर्मी समेत 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बनी हुई हैं। हमले के बाद मौके में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के मशहूर अमीरा कदल बाजार में रविवार का दिन होने के चलते काफी भीड़ भाड़ जुटी हुई थी। वहीं अमीराकदल में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नाके पर तैनात थी। इसी बीच उन पर ग्रेनेड हमला किया गया। जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया।ग्रेनेड अटैक का उद्देश्य इलाके में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना था।

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और दोषियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं।