पंजाब में मुख्यमंत्री की घोषणा करने के अगले दिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
नई दिल्ली – प्रोफेसर शांति श्री धुलीपुड़ी पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है शांति जेएनयू की पहली महिला कुलपति है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि भोपाल में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर मध्य प्रदेश में संगीत अकादमी संगीत महाविद्यालय और संगीत संग्रहालय खोले जाएंगे साथ ही इंदौर में स्वर कोकिला की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
मुंबई ।टीवी रेटिंग निकाय ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल बार्क 17 महीने बाद मार्च के मध्य से समाचार चैनलों का डाटा जारी करना फिर से शुरू करेगा।
देहरादून ।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार के सामने प्रदेश का ब्रांड अंबेसडर बनने का प्रस्ताव रखा जिसे अक्षय ने स्वीकार कर लिया।
हिसार। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता और बबीता सोमवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर के समक्ष पेश हुई जिस पर पुलिस ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
इटावा ।उत्तर प्रदेश के इटावा में इंस्टाग्राम पर अपलोड फोटो पर अपमानजनक टिप्पणी से आहत एक छात्रा ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के पांपोर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को द रेजिस्टेंस फ्रंट के एक आतंकी को ढेर कर दिया जिसके पास से एक पिस्तौल व अन्य सामान भी मिला है।
सोनीपत। हरियाणवी गायिका सरिता चौधरी अपने घर में मृत पाई गई।
काबुल ।अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में रविवार को हिमस्खलन में 15 लोगों की मौत हो गई क्यों सभी डूरंड रेखा को पार कर पाकिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
Anil Kumar
Editor