छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पानी पूरी बेचने वाले के घर बेटी पैदा हुई। इससे खुश होकर उसने फ्री में 4 हजार लोगों को गोलगप्पे खिलाये। इसके लिए उसने बकायदा फ्री में पानी पूरी खाने का पोस्टर लगा दिया। यह देख हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। दरअसल, छिंदवाड़ा के रहने वाले संजीत चन्द्रवंशी प्रतिदिन पोला ग्राउंड के पास गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं। वो रोजाना लगभग दो हजार पानी पूरी बेचते हैं। मगर, अपने घर बेटी होने की खुशी में लोगों को 4 हजार लोगों पानी पूरी खिलाए। उन्होंने अपनी खुशी अनोखे ढंग से मनाई है।
मध्य प्रदेश, छिंदवाड़ा- बेटी होने पर गोलगप्पे वाले ने फ्री गोलगप्पे खिलाये…#Daughter #FatherDaughterLove pic.twitter.com/Xu1Wq7rq7R
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) November 23, 2022
पानी पूरी बेचने वाले संजीत चंद्रवंशी ने बताया कि वह तीन भाई हैं। मगर, किसी के घर में पिछले 10 सालों से लड़की नहीं हुई थी. मगर अब उनकी पत्नी को डिलीवरी हुई, तो उनके यहां लंबे समय बाद बेटी हुई है। इसके बाद अपनी खुशी को अनोखे ढंग से मनाते हुए, लोगों को पानी पूरी फ्री में खिलाए। वहीं, पानी पूरी का स्वाद लेने पहुंची छात्रा आरती साहू ने कहा कि आज के समय में बेटियों को बोझ समझा जाता है। पानी पूरी वाले भैया फ्री में गोलगप्पे खिला रहे हैं। यह बहुत गर्व की बात है। इससे लोगों के के मन में बेटी के प्रति सम्मान बढ़ेगा। वैसे भी पानी पूरी खाने वाले लोग को दुआ करेंगे कि ऐसे ही घर में खुशी आती रहे और फ्री में पानी पूरी खाने के मौके मिलते रहें।