बाराबंकी से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने जारी किया बड़ा बयान! सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चुनाव लड़ने से इनकार! अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लिया फैसला

Spread the love

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया और इसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया। उपेंद्र रावत बाराबंकी से वर्तमान सांसद भी हैं। बता दें कि इससे पहले बंगाल की आसनसोल लोकसभा से प्रत्याशी बनाए गए पवन सिंह ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

उपेंद्र रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, “मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो डीपफेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है। इसकी एफआइआर मैंने दर्ज करा दी है। इसके संदर्भ में मैंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया गया है। उपेंद्र सिंह रावत ने सुबह बयान जारी जारी कर बताया था कि ये मेरा वीडियो नहीं है, ये AI तकनीक पर बनाया गया है और इसमें मेरा चेहरा लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये 2022 और 2023 के सारे वीडियो है और मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है। वायरल वीडियो में महिला विदेशी बताई जा रही है। इस घटना के बाद लगातार बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत विपक्ष के निशाने पर थे। बता दें कि उनके खिलाफ कांग्रेस के तनुज पुनिया चुनाव लड़ सकते हैं। इंडिया गठबंधन में ये सीट कांग्रेस को मिली है। बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से गायक पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। पवन सिंह ने कहा कि मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा और विश्वास के लिए पार्टी का आभार है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।