बिग ब्रेकिंगः यूपी के गाजीपुर में बड़ा हादसा! बस पर गिरी हाईटेंशन तार, 10 से अधिक की मौत होने की आशंका

Spread the love

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां आज सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया। इससे बस में सवार करीब 10 लोगों की मौत होने की खबर है। हांलाकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना जारी है। कहा जा रहा कि बस में बाराती सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 लोग सवार थे। इसमें से 10 की मौत बताई जा रही है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बस मऊ से गाजीपुर की ओर जा रही है। जैसे ही बस मरदह थाना पहुंचने वाली थी, उसी दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। बस में तेज आग लगी और जब तक लोग निकल पाते, तब तक कई लोग जल चुके थे।