नई दिल्ली। वायु सेना अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का तीसरा मार्शल 18 से 23 अप्रैल तक नंबर 3 बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी), चंडीगढ़ में आयोजित होने वाला है। वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (AFSCB) 2018 से टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। 18 अप्रैल 2022 को उद्घाटन समारोह के दौरान वायु अधिकारी प्रभारी प्रशासन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि वायु सेना प्रमुख समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में भाग लेने के लिए रॉयल कैनेडियन, मलेशियाई, बांग्लादेश और श्रीलंका वायु सेना की वायु सेना हॉकी टीमों सहित भारत और विदेशों की 12 प्रतिष्ठित टीमों को आमंत्रित किया गया है ।
वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का हॉकी के खेल के प्रति जुनून अद्वितीय था। वह न केवल युद्धों में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी वायु योद्धाओं के लिए एक प्रेरणा थे। वायु सेना के मार्शल के जन्म का शताब्दी वर्ष 2019 में वायु सेना अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मार्शल के सफल आयोजन द्वारा मनाया गया, जिसमें बांग्लादेश और श्रीलंका की वायु सेना हॉकी टीमों की भागीदारी थी। इसने टूर्नामेंट को एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन में बढ़ा दिया। इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (चेन्नई) उस संस्करण की विजेता थी। 15 अप्रैल को मार्शल की जयंती है।
IAF लगातार ऐसे एथलीट तैयार कर रहा है जिन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और देश और IAF के लिए ख्याति अर्जित की है।
Anil Kumar
Editor