नई दिल्ली ।ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शनिवार को मुक्त व्यापार समझौता हो गया है। समझौते को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया इकोनामिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट (इंडिया एकता) का नाम दिया गया है जिस पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन की वर्चुअल मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सरकार ने 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है इससे एक दिन पहले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आर्थिक तंगी और बिजली कटौती के खिलाफ तेज होते विरोध प्रदर्शनों के बीच आपातकाल लगाने का ऐलान किया था जो श्रीलंका में 1 अप्रैल से प्रभावी भी हो गया है।
राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय पर नव संवत्सर पर शनिवार शाम को हिंदूवादी संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली पर पथराव किया गया। इसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों की आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया जबकि कई दोपहिया वाहनों को भी जला दिया गया जिसके बाद तनाव को देखते हुए पुलिस ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
भारत और नेपाल के बीच शनिवार को रेल यात्रा शुरू हो गई है। जयनगर कुर्था रेलखंड पर यात्री रेल सेवा का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इस रेल सेवा के शुभारंभ से भारत और नेपाल के बीच व्यापार को गति मिलेगी जबकि सीमावर्ती इलाके में आर्थिक समृद्धि आएगी।
मुंबई ।चर्चित आर्यन खान ड्रग मामले में एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल की शनिवार को हृदयाघात से मौत हो गई है। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटिल ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस महानिदेशक रजनीश पाटिल को जांच के आदेश दे दिए हैं।
तमिलनाडु के तिरूपत्तूर के समीप पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप ट्रक घाटी में गिर गया इस हादसे में महिला समिति 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास का इलाका शनिवार शाम करीब पांच हफ्ते बाद वापस यूक्रेन के कब्जे में आ गया है।
जेनेवा। ब्रिटेन में कोरोना का एक नया म्युटेंट पाया गया है जिसे एक्सई नाम दिया गया है। डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह ओमीक्रोन बीए.2 सबलाइनेज की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है।
कतर। इस साल के अंत में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है , यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसके पहले मैच में कतर का सामना इक्वाडोर से होगा जबकि पहले दिन तीन अन्य मुकाबले भी होंगे।
मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में सुहाना के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करेंगे।
Anil Kumar
Editor