भारत में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से जहां लोगों ने राहत की सांस ली थी वहीं अब कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से लोगों की चिंता और बढ़ गई हैं। बुधवार को मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट XE का पहला केस मिला है।वहीं, ओमिक्रॉन के कप्पा वैरिएंट का भी एक केस मिला है।
इसके संक्रमण का पहला केस बुधवार को मुंबई में दर्ज किया गया है। कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच में एक मरीज में कोरोना के XE वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
कोरोना के इस वैरिएंट की शुरुआत युनाइटेड किंगडम से हुई थी। बीएमसी के मुताबिक शहर में XE वैरिएंट और कप्पा वैरिएंट के एक-एक मामले की पुष्टि हो चुकी है।
XE वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो स्ट्रेन्स BA.1 और BA.2 को मिलाकर बना है।
जिसका सबसे पहला केस ब्रिटेन में पाया गया था।
वहीं भारत में लगातार घट रहे कोरोना के मामलों के बीच अचानक इस नए XE वैरिएंट का आना काफी चिंताजनक हो सकता हैं।
Anil Kumar
Editor