नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी फिल्म तो कभी किसी स्टेटमेंट को लेकर, हालांकि इस बार एक्टर को सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स एक्टर को शर्म करने के लिए कह रहे हैं। ये बवाल एक्टर की एक वीडियो की वजह से हुआ है जिसे खुद अक्षय ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में यूजर्स को कुछ चीजे पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या है।
Ye kya hai saram karle India ko bi nahi chhoda Canadian kumar 😡😡 pic.twitter.com/3DWreQt978
— Rashmita Ram (@RamRashmita) February 5, 2023
भारत के मैप पर रखा पैर
खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-“एंटरटेनर्स उत्तरी अमेरिका में 100% शुद्ध देसी मनोरंजन लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लें, हम मार्च में आ रहे हैं! @कतार एयरवे। वीडियो में एक्टर एक ग्लोब पर चलते दिख रहे हैं और इस ग्लोब पर भारत भी बना है और देश के नक्शे पर एक्टर का जूता है। बस यही बात फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना है कि एक्टर को देश की थोड़ी इज्जत करनी चाहिए। वहीं कुछ लोग एक्टर को शर्म करने के लिए कह रहे हैं।
मिस्टर @akshaykumar भारत के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए था. बहुत गलत बात है. अपने ट्विटर को डिलीट करो. ये देश का अपमान है. किसी भी देश के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए.
— Jaibir Singh (@JaiJavan0001) February 6, 2023
यूजर्स ने लगाई एक्टर की क्लास
यूजर्स लगातार एक्टर पर देश का अपमान करने का आरोप मड़ रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मिस्टर
@akshaykumar भारत के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए था.. बहुत गलत बात है. अपने ट्वीट को डिलीट करो. ये देश का अपमान है. किसी भी देश के नक्शे पर आपको पांव नहीं रखना चाहिए..।
भाई बड़े होने का मतलब ये तो नहीं की आप लोग हर बार देश को नीचा दिखाओ
— Lucky Bharadwaj (@LuckyBharadwaj5) February 6, 2023