एक ही घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या! आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मैनपुरी में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई है और हैरानी की बात ये है कि इसी घर के बड़े बेटे ने इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया है। युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों और एक रिश्तेदार को फरसे से काट डाला।

यही नहीं इस युवक ने अन्य दो महिलाओं को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की। उसके बाद युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बता दें कि दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।

मौत के इस खूनी खेल का पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा की है। जानकारी के अनुसार, रात के करीब दो बजे हत्या की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। घर के सबसे बड़े बेटे ने अपने ही परिवार के सदस्यों को फरसे से काटकर मार डाला और फिर खुद खुदखुशी कर ली। घर में शादी का मौका था इसीलिए सभी रिश्तेदार भी वहीं मौजूद थे। हत्या ,की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। एसपी, आईजी और एडीजी सहित जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

शुरुआत में मिल रही जानकारी के मुताबिक, गोकुलपुर के रहनेवाले सुभाष चंद्र यादव के बेटे सोहवीर ने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों (दो भाई व भाई की पत्नी, दोस्त और जीजा) की फरसे से काटकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी मामी कर पत्नी को भी मारने का प्रयास किया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सोहवीर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में छानबीन चल रही है। आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया इस पर पुलिस जांच कर रही है।