कीव। यूक्रेन में अपने सैन्य अभियान को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को रूसी सेना ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र जपोरिजिया ने कब्जा कर लिया ।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का 53 वर्ष की उम्र में थाईलैंड के कोह समुई मैं दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बिहार के भागलपुर में पटाखा बनाने और बेचने वाले एक शख्स के मकान में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई । जबकि 10 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल सेवानिवृत्त एसएफ रोड्रिग्स का शुक्रवार को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जनरल रोड्रिक्स ने 1990 से 1993 के बीच भारतीय सेना का नेतृत्व किया था।
लुधियाना । राष्ट्रीय महिला आयोग ने लुधियाना के डीसीपी को अमेरिका में रहने वाली पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर की शिकायत की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को अगले 5 सालों में आधुनिक हथियारों से लैस करने और उनकी आईटी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 1530 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है।
इंफाल मणिपुर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को छह जिलों की 22 विधानसभाओं क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा।
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों इशफाक अहमद डार, नदीम रफीक और रौफ मुश्ताक नजार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से असाल्ट राइफल की एक मैगजीन व 20 कारतूस , एक पिस्तौल और उसकी मैगजीन , आठ कारतूस और एक हथगोला भी बरामद हुआ है।
मास्को। रूस ने बीबीसी वॉइस ऑफ अमेरिका समेत पश्चिमी मीडिया की कई वेबसाइट के प्रसार पर रोक लगा दी है। इन पर यूक्रेन पर हमले को लेकर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है।
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए भीषण आत्मघाती बम विस्फोट में 57 लोगों की मौत हो गई ।जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Anil Kumar
Editor