नई दिल्ली। एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 219 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार की सुबह मुंबई पहुंच गई। बुखारेस्ट से ही एक अन्य विमान शनिवार को 250 यात्रियों को लेकर भारत रवाना हो गया है जो रविवार को नई दिल्ली पहुंचेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान होगा।
भोपाल। दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया ने भारत को चीते देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अब दोनों देशों के बीच जीता लाने को लेकर अनुबंध होगा और पहले चरण में 14 से 18 चीते भारत लाए जाएंगे, जिन्हें मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में बसाया जाएगा।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, ड्रग, शराब और अन्य वस्तु की बरामदगी हुई है । चुनाव आयोग ने बताया कि पंजाब उत्तर प्रदेश मणिपुर उत्तराखंड और गोवा में इस बार कुल 1018 करोड़ रुपये की कुल जब्ती हुई है।
प्रयागराज। हंडिया विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार हकीम लाल बिंद के प्रचार के दौरान कुछ समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए जाने का वीडियो इंटरनेट में जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को 7 समर्थकों सहित तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
वाशिंगटन। यूक्रेन पर हमले के विरोध में अमेरिका और कनाडा ने कड़ा रुख अपनाते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के कुछ करीबियों के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।
स्लोवाकिया। संकट से जूझ रहे यूक्रेन की मदद के लिए स्लोवाकिया 11 मिलीयन यूरो लगभग ₹93 करोड़ के गोला बारूद और ईंधन की आपूर्ति करेगा।
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने ब्रिटेन में होने वाले बहुपक्षीय वायु सेना अभ्यास कोबरा वॉरियर्स में अपने लड़ाकू विमानों को नहीं भेजने का फैसला किया है।
पठानकोट । भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में पुलिस ने पठानकोट में तैनात भारतवाला जिला गुरदासपुर निवासी एक सैन्य अधिकारी नवजोत सिंह को गिरफ्तार किया है।
हैदराबाद ।तेलंगाना की नलगोंडा जिले में शनिवार को एक निजी विमानन अकादमी का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में एक महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई।
Anil Kumar
Editor