नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन से 240 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का बोइंग विमान मंगलवार की रात इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा।
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के विदेश से संचालित कई ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
नोएडा में बर्तन न धोने पर मां की डांट से आहत 14 वर्षीय एक नाबालिग बेटी ने तवे से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी।
शिमोगा।बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 को शुक्रवार तक बढ़ा दिया गया है।
चंपावत। उत्तराखंड के टनकपुर चंपावत हाईवे से लगे सूखीढांग डांडा मीनार रोड पर सोमवार की देर रात यात्रियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 5 महिलाओं व एक बच्ची समेत 14 लोगों की मौके में ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
अमृतसर । अन्न के संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान को भारत मानवीयता के आधार पर पचास हजार मैट्रिक टन गेहूं देगा। जिसके तहत भारत ने अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा के रास्ते मंगलवार को 10 हजार मैट्रिक टन गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान को भेजी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 9 जिलों की 15 सीटों के लिए आज मतदान होगा।
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बांदीपोरा में आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड भी बरामद हुआ है।
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बाथू उद्योगी क्षेत्र में निजी प्लॉट पर अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट से लगी आग में झुलस कर 6 श्रमिक महिलाओं की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए।
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार की देर रात पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों डोनेस्क और लुहांस्क को स्वतंत्र घोषित कर शांति स्थापित करने के लिए अपनी सेना भेज दी है।
मास्को। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन से अलग होने वाले दोनों क्षेत्रों में सभी अमेरिकी आर्थिक गतिविधियां बंद करने और वहां से सभी वस्तुओं के आयात के साथ निवेश ठप करने के लिए अधिक एक्जीक्यूटिव आर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं।
औगाडौगू। बुर्किना फासो के पूर्वी प्रांत में सोमवार को सोने की खदान में हुए विस्फोट में करीब 60 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।
Anil Kumar
Editor