नई दिल्ली। आज पुलिस लाइन गाजियाबाद में 192 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड हुई। इस दौरान एसएसपी पवन कुमार ने उन्हें पद, कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इसी के साथ वे आज से यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए। वहीं कोरोना के चलते आरक्षियों के परिजन नहीं बुलाए गए। दीक्षांत परेड के प्रथम कमांडर आरक्षी सोनू कुमार, द्वितीय परेड कमांडर ओमवीर और तृतीय परेड कमांडर भानू प्रताप रहे। इनकी कमांड पर रिक्रूट आरक्षियों ने सीआईएसएफ बैंड यूनिट की धुन पर मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। पासिंग आउट परेड के मौके पर पुलिस लाइन के मैदान को पूरी तरह सजाया गया था। सलामी मंच के चारों ओर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनी थी। परेड ग्राउंड पर रंगीन कपड़े के बैनरों, गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक तिरंगा प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी पवन कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सभी रिक्रूट को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी देहात ईरज राजा, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, एएसपी आकाश पटेल, अभिजीत आर शंकर समेत सभी सीओ, थानेदार मौजूद रहे।
Anil Kumar
Editor