शारदीय नवरात्रि के आगमन से साथ पर्व-त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. इस क्रम में आगमी 05 अक्टूबर को दशहरा, 13 अक्टूबर को करवा चौथ और 23 अक्टूबर को धनतेरस और फिर उसके बाद 24 अक्टूबर को दिवाली पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के 2 दिन बाद यानी बुध का तुला राशि में गोचर होने वाला है. ज्योतिष के जानकार बाते रहे हैं कि बुध का गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. इन राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार की परेशानियों के छुटकारा भी मिल सकता है. ऐसे में जानते हैं कि दिवाली के बाद होने वाला बुध का गोचर किन राशियों के लिए शुभ रहेगा.
धनु- धनु राशि वालों की आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है. बिजनेस में नई आर्थिक योजना सफल होगी. साथ ही नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं. सुख के साधनों वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर बॉस की तारीफ मिलेगी. परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा.
कर्क- बुध का तुला राशि में गोचर इस राशि के लिए शुभ है. दरअसल इस दौरान धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. छात्रों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा. आर्थिक लेनदेन पूरा होगा. बिजनेस में अटका हुआ धन वापस मिल सकता है.
मकर- बुध के गोचर से मकर राशि वालों को करियर में जबरदस्त सफलता मिल सकती है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. बिजनेस में लाभ का अवसर मिलेगा. इस दौरान दैनिक आय में इजाफा होगा. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रमोशन का चांस बनेगा.
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन खास संयोग लेकर आ रहा है. इस गोचर के शुभ प्रभाव से कामराज में प्रगति होगी. बिजनेस में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. व्यवसाय में आर्थिक प्रगति का रास्ता साफ होगा.
मिथुन- दिवाली के बाद होने वाले बुध का गोचर मिथुन राशि के लिए खास माना जा रहा है. इस गोचर के शुभ प्रभाव से पुरानी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान आमदनी में इजाफा होगा. इसके साथ ही आर्थिक लाभ का भी अवसर मिलेगा. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे.
(अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हमारा पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता है.)