रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टी सी के निर्देशानुसार पुलिस लाइन रुद्रपुर में उजाला हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया l कैम्प में पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन व निकटवर्ती थानों में नियुक्त कर्मचारी व उनके परिजनो द्वारा प्रतिभाग कर अपना हेल्थ चेक-अप कराया गया l हेल्थ कैंप में पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी आदि टेस्ट किए गए तथा उजाला हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा कार्मिकों को स्ट्रेस मैनेजमेंट, बीपी व शुगर कंट्रोल आदि के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई l
कैंप में पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात श्री चंद्र शेखर घोड़के, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कत्याल के निर्देशन में सीओ संचार रीवाधर मठपाल, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश, पीआरओ भारत सिंह और उजाला हॉस्पिटल से डॉ अमित – फिजियन, भीम, कमल, मानसी व अन्य कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया l