ब्रेकिंगः कहर बनकर टूट रहा कोरोना! पिछले 24 घंटों के भीतर आए 91 हजार नए मामले, 325 लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना एक बार फिर कहर बनकर टूट रहा है। हालात यह हैं कि कुछ ही घंटों में रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं, जिससे सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन की नींद उड़ी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं 19,206 मरीज रिकवर हुए हैं। बता दें कि देश में इस महामारी की शुरुआत से अब तक 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 4.82 लाख लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 2.75 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़कर न तो कोई छुट्टी दी जाएगी और न ही किसी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति होगी। यहां ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी में 24 घंटे में ही 10,665 नए कोरोना केस मिले हैं। ओडिशा में 7 जनवरी से 1 फरवरी तक 12वीं क्लास तक के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी। ओडिशा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बुधवार को 26,538 लोग संक्रमित पाए गए। 5331 लोग ठीक हुए और 8 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 67.57 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 65.24 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.41 लाख लोगों की मौत हो गई। 87, 505 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *