No Result
View All Result
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज 50 साल के हो गए हैं। 1 जुलाई 2023 को अखिलेश अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस अवसर पर कई नेता उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। सपा प्रमुख के जन्मदिन पर पार्टी के कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे हैं और अपने नेता के लिए दुआएं कर रहे हैं। इस बीच एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है।
सपा पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया गया है
अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर राज्य की राजधानी लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाया गया है, जिसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। आपको बता दें कि, यह होर्डिंग सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन ने ही लगवाया है। इस पोस्टर में लिखा है कि, देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। सपा नेताओं ने अखिलेश यादव को ऐसे समय में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है, जब 2024 के लिए पूरा विपक्ष महाजुटान में लगा हुआ है।
बीते दिन पटना में हुई थी विपक्ष की बैठक
आपको बता दें कि, बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी को हराने की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में ये बैठक बुलाई थी, जिसमें 2024 के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने की रणनीति तैयार की गई।
विपक्ष की बैठक में एकजुटता की बात कही गई थी
विपक्ष की इस बैठक में एकजुटता की बात कही गई थी, लेकिन विपक्षी दलों ने इस बैठक के बाद अपने लीडर के नाम का खुलासा नहीं किया था। इसके बाद से ही विपक्षी मुखिया को लेकर अटकलें चल रहीं हैं और कई दलों के नेता, अपने -अपने लीडर को विपक्ष का नेता और प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं।
No Result
View All Result