No Result
View All Result
रूद्रपुर के आवास विकास से एक खबर सामने आयी है। जहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस दौरान जमकर हंगामा किया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का संज्ञान लिया, तदुपरांत परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया।
बताया जा रहा है कि वार्ड 5 मुखर्जीनगर निवासी 51 वर्षीय लक्ष्मी रंग पत्नी शिवपद का 22 जून को ब्रेन हेम्रेज हुआ था। परिजन उसे उपचार के लिए आवास विकास स्थित डा. रनवीर सोलंकी के निजी अस्पताल द न्यूरो सेंटर में लेकर आये थे। जहां डॉक्टर द्वारा उसी दिन आपरेशन किया गया। तब से लक्ष्मी चिकित्सालय में ही भर्ती थी। आज सुबह महिला की अचानक तबीयत तेजी से बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों के साथ भारी संख्या में कालोनी वाले अस्पताल आये और जमकर हंगामा किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जिसकी जानकारी मिलते ही ट्रांजिट कैम्प थाना इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। वहीं अस्पताल के डाक्टर सोलंकी से बात की तो उनका कहना था कि लक्ष्मी को हार्ट अटैक हुआ था जिस कारण उसकी मौत हुई है। उसके इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। फिलहाल, पुलिस की मौजूदगी में मामले का निपटारा हुआ। इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने कहा कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया, जिस पर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
No Result
View All Result