हरिद्वार में कुछ युवक-युवतियों को गैर हिंदूओ को गंगा घाट से भगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच शुरू कर दी है I
मामले के मुताबिक वायरल वीडियो हरिद्वार के प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन घाट पर बनाया गया था। इस वीडियो में युवक दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को बाहर निकलने के लिए धमकाता नजर आ रहा है तथा यह कहते सुनाई दे रहा है कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के साथ कई जगह कैप्शन में ये भी लिखा है कि जब गैर मुस्लिमों को मक्का मदीना और मस्जिद में जाने की इजाज़त नही है तो इनको भी हिंदुओ के पावन तीर्थ स्थलों में जाने की अनुमति नही होनी चाहिए।
वायरल वीडियो में हालांकि युवक-युवतियां उस युवक से बहस करते दिख रहे हैं और एक युवक तो कह रहा है वह हर की पौड़ी पर गाड़ी चलाता हैI मगर उन्हें बाहर भगाने वाला युवक कुछ भी सुनने से इनकार करते हुए उनसे घाट परिसर से बाहर जाने को कहता रहता हैI वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना को संवेदनशील मानते हुए शहर क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंप दी हैI नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने कहा कि वीडियो और घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा युवक-युवतियों को गंगा घाट से बाहर भागने वाले युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है I
उन्होंने कहा कि मनराल को मामले की जांच सौंपी गयी है तथा जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगीI कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और तत्कालीन हरिद्वार नगर पालिका (अब नगर निगम) के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं धर्मनगरी के लिए काफी गंभीर हैंI उन्होंने कहा कि नियमानुसार हरिद्वार और कनखल थाना क्षेत्र में गैर हिंदू स्थाई रूप से निवास नहीं कर सकता और हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर हिंदू का प्रवेश भी वर्जित है, लेकिन ज्वालापुर कोतवाली के तहत आने वाले महाराजा अग्रसेन घाट पर किसी भी संप्रदाय के व्यक्ति के आने-जाने और गंगा स्नान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है I
पीटीआई- भाषा