छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने इन साधुओं की बुरी तरह पिटाई कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोर के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Villagers beat up 3 sadhus, mistaking them as child thieves in Durg district of Chhattisgarh. Police registered case against the accused#SadhusAttack pic.twitter.com/XBCvvnsJt2
— Hemir Desai (@hemirdesai) October 6, 2022
बताया जा रहा है कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी। इस दौरान ग्रामीणों ने तीन साधुओं को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने साधुओं को इतना पीटा की वह लहूलूहान हो गए। साधु हाथ जोड़कर लोगों से न मारने की अपील करते रहे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उससे पीटते रहे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉयल-112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। भीड़ को जैसे-तैसे शांत कराया गया, तब तक साधुओं की बेरहमी से पिटाई हो चुकी थी। इस दौरान किसी ने मारपीट का यह वीडियो बना लिया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है और पुलिस हरकत में आ गई है।
दुर्ग में तीन साधुओं को बच्चा चोरी के आरोप में लहुलुहान करने का समाचार दुखद है।
जब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृहजिले में यह आलम है तब समूचे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या हालत होगी यह बड़ा सवाल है।
बेहतर होता कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी करने की जगह कुछ काम कर लेते। https://t.co/sxo5ghELHp pic.twitter.com/TRFC9ycvnb
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) October 6, 2022