अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीती 26 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने थीं। गत चैंपियन गुजरात ने इस मुकाबले में मुंबई को 55 रनों के अंतर से हार का मजा चखाया। अब उस मैच से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर और पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर नाक में उंगली करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले अपने नाखून को चबाया उसके बाद उसी उंगलियों को नाक में डाला। अर्जुन को शायद ये नहीं पता था कि आज के कैमरामेन बेहद ही चौक्कने हो चुके हैं। अर्जुन का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा और फैंस ने जमकर उनका मजाक उड़ाया,कई सोशल मीडिया यूजर्स तो ये भी कहने लगे,”The secret of Arjun’s energy is not boost but dust of his nose” और इसी लाइन के साथ सचिन का भी मजाक उड़ाया।
Anil Kumar
Editor