विदेश। ब्रिटेन में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच कर्नल रिव्यू परेड का रिहर्सल कर रहे तीन जवान भीषण गर्मी के काऱण बेहोश हो गए। दरअसल राजकुमार विलियम को सलामी देने के लिए ऊनी वर्दी और भालू की खाल की टोपी पहने कई ब्रिटिश सैनिक शनिवार को गर्मी से बेहाल हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Anil Kumar
Editor