मुंबई। मुंबई के भायंदर से निर्दलीय विधायक गीता जैन ने महानगरपालिका के इंजीनियर को बीच सड़क सबके सामने थप्पड़ मारा। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बरसात से ठीक पहले भायंदर महानगरपालिका के अधिकारी बिना नोटिस दिए लोगों के घर तोड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक गीता जैन मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रहे इंजीनियर को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे हुई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विधायक मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को डांट रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक शख्स के थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह थप्पड़ विधायक गीता जैन से इसलिए जड़ा क्योंकि वह अधिकारियों की क्लास लगा रहीं थी तब वह इंजीनियर खड़ा हंस रहा था। बस यही बात विधायक गीता जैन को रास नहीं आई और उन्होंने सबके सामने मौके पर चांटा मार दिया। पीड़ित का कहना है कि वह हंस नहीं रहा था। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Anil Kumar
Editor