2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के खिलाफ घेराबंदी करने के लिए विपक्षी एकता ने महाबैठक बुलाई है। बिहार की राजधानी पटना में ये बड़ी बैठक होने जा रही है। करीब 5 घंटे तक विपक्षी दल मंथन करने वाले हैं। इसमें 16 विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। एक मंच पर कई नेता एक साथ नजर आने वाले हैं। इस बैठक में विपक्ष की एकजुटता के एजेंडे पर मंथन होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की एकजुटता के लिए यह बैठक बुलाई है। ये बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी। जिसमें कांग्रेस, पीडीपी, टीएमसी, जेएमएम, शिवसेना (UBT), समाजवादी पार्टी, बीआरएस, वाइएसआर समेत 16 दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं विपक्ष की इस बैठक से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। जिस पर अब केंद्रीय स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है और मुंहतोड़ जवाब दिया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर वार
स्मृति ईरानी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”ये हास्यास्पद है कि आज कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता एकत्रित होंगे। जिन्होंने आपातकाल के समय में लोकतंत्र की हत्या का नजारा स्वयं देखा। ये हास्यास्पद है कि एकजुट होंगे वो लोग जो राष्ट्र को ये संकेत देना चाहते है कि उनकी स्वयं की क्षमता पीएम मोदी के सामने विफल है।” आगे केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा, ”मैं विशेषता कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ये घोषित कर दिया। कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी को हराने में अकेले नाकाम है उन्हें सहारे की जरूरत है।”
#WATCH मैं विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि कांग्रेस PM मोदी को अकेले हराने में नाकाम है, उन्हें सहारे की ज़रूरत है: विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली pic.twitter.com/i2rQ5mjNCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
जानिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या बयान दिया था
बता दें कि पटना में विपक्षी एकता बैठक से पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा निशाना साधते हुए कहा, ”पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है। देश का पूरा धन उनके हवाले करना। कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़ा होना, उनसे गले लगना और गरीबों के लिए काम करना।”
#WATCH पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पटना pic.twitter.com/4zig4c4QKy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
राहुल गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा, ”देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है।”
देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पटना pic.twitter.com/p4IDXTwThK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023