फैशन की दुनिया अनोखी है। आकर्षक दिखाने के लिए दुनियाभर में तरह तरह के प्रयोग होते हैं जो आए दिन चर्चा का विषय बन जाते हैं। महिलाओं के आकर्षक आउटफिट्स डिजाइन करने के लिए अनोखे प्रयोग होते रहते हैं। पर आज हम जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
आपने अब तक कई तरह के केक देखे होंगे और जाहिर है खाए भी होंगे। इसी तरह अपने अलग-अलग डिजाइन को लेकर केक चर्चा में भी आते हैं। लेकिन, आज हम आपको ऐसे केक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ना सिर्फ आप खाकर अपना पेट भर सकते हैं बल्कि एक खूबसूरत ड्रेस के तौर पर पहन भी सकते हैं। हैरान हो गए न आप. पर यह सौ फीसदी सच है।
वेडिंग फेयर में पेश
स्विट्जरलैंड की मशहूर बेकर नताशा कॉलिन ने केक से यह ड्रेस डिजाइन किया है। यह इतना खास है कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी केक ड्रेस का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नताशा के मुताबिक, केक ड्रेस का वजन 289 पौंड 13 औंस यानी करीब 131 किलो है। हाल ही में, स्विट्जरलैंड के एक वेडिंग फेयर में इसे प्रदर्शित किया गया।
चीनी के पेस्ट कलाकंद से बना
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने YouTube पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मेले में एक मॉडल द्वारा पहने जाने के दौरान केक काटा जा रहा है। केक के निचले हिस्से में एलुमिनियम फ्रेम और धातु के बोल्ट का इस्तेमाल किया गया है। चीनी के पेस्ट और कलाकंद का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया गया है। यह भी ध्यान रखा गया है कि पहनने वाली मॉडल इसमें सहज नजर आए। बता दें कि नताशा कॉलिन की बेकरी ‘स्वीटीकेक्स’ कस्टम केक बनाने के लिए दुनिया में मशहूर है।