वाशिंगटन में तेज बारिश में खड़े नजर आए पीएम मोदी, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Spread the love

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी अब तक कई हस्तियों से रूबरू हो चुके हैं। अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी की एक बाद एक तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। इस वक्त भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला…

PM Modi Video

बता दें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे तो वहां एका-एक तेज बारिश होने लगी थी। इस दौरान जब पीएम मोदी प्लेन से नीचे उतरे तो दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान बारिश काफी तेज थी लेकिन प्रधानमंत्री राष्ट्रगान का सम्मान करते हुए खड़े होकर भीगते रहे। वीडियो में इस दौरान पीएम मोदी के अलावा वहां उनके स्वागत के लिए पहुंचे सभी लोग भी बारिश में ही खड़े नजर आ रहे हैं। अब पीएम मोदी का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ये वीडियो वायरल हुआ तो सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। राजीव अग्रवाल नाम के यूजर ने वीडियो को देख कमेंट करते हुए लिखा, ‘यही है भारत की शान, भारत का सम्मान…नरेन्द्र भाई मोदी ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद’। वहीं, अभय राज सिंह नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि उन्हें पीएम मोदी पर गर्व है।

PM Modi Video

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई थीं जिसमें वो योग करते हुए नजर आए थे। अब आज दौरे के दूसरे दिन 22 जून को बाइडेन दंपती व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। माना जा रहा है कि इस राजकीय रात्रिभोज में 400 मेहमान शामिल हो सकते हैं।