छपरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में जीएनएम की नर्सों द्वारा दो युवकों की पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्सों द्वारा कैसे दो युवकों की डंडे से पिटायी की जा रही है। वहीं दोनों युवक हाथ जोड़कर अपना बचाव करते हुए नर्सों से गुहार भी लगा रहे है। हालांकि हम इस मामले में वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।
वायरल वीडियो के मामले में नर्स से मार कहा रहे दोनों युवकों का कहना है कि वो नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिये अस्पताल आये थे। जहां विभाग में चिकित्सक के मौजूद नहीं होने पर उन्होंने वहां के कुव्यवस्था का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बात से नाराज होकर नर्स द्वारा दोनों युवकों को बंद कर उनकी पिटाई कर दी। वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया गया है कि दोनों नर्स अस्पताल में कार्यरत है। इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से इंकार किया है। हालांकि उन्होंने बताया कि यह मामला कहीं न कहीं छेड़खानी का प्रतीत हो रहा है, जिसके बाद नर्स द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया है. युवकों द्वारा माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा वायरल हो रहे वीडियो की जांच करा रहा है। फिलहाल किसी भी पक्ष से इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, अगर प्राथमिकी दर्ज होगी तो मामले की कानूनी जांच की जा सकती है।
छपरा के सदर अस्पताल से वीडियो वायरल हो रहा..नर्स छात्रों की डंडे से पिटाई कर रही..हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए थे छात्र..रूम में बंद करके खूब पीटा गया.. हॉस्पिटल का वीडियो बनाने को लेकर हुआ बवाल..@yadavtejashwi @NitishKumar @BiharHealthDept @MoHFW_INDIA @officecmbihar @PMOIndia pic.twitter.com/p0RyfEH7wW
— abhishek kumar (@mrabhishek9386) October 16, 2022