No Result
View All Result
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार की पहल पर गोद लिए “विष्णु घाट” के साथ-साथ रामप्रसाद गली, मनसा देवी पैदल मार्ग, मनसा देवी हिल बाईपास आदि मार्गो पर लगभग 2000 पुलिसकर्मियों संग साफ सफाई करी एवं कांवड़ मेला 2023 को बिना किसी बाधा के सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अपनी धर्मपत्नी सहित प्रसिद्ध दक्षेश्वर महादेव मंदिर में हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, ADM, एसपी क्राइम, एसपी रेलवे, एसपी सिटी, एसपी देहात, SDM, सीओ सिटी, सीओ ज्वालापुर, एसएचओ रुड़की, एसएचओ शहर, एसओ कनखल सहित पूजा अर्चना करने के उपरांत सभी अधिकारियों संग विष्णु घाट मां गंगा में “पवित्र डुबकी” लगाकर आशीर्वाद लिया।
दरअसल, एसएसपी अजय सिंह सहित कांवड़ मेला में नियुक्त तमाम पुलिस अधिकारीयों की मौजूदगी में पवित्र गंगा में सफाई अभियान चलाया गया। उसके बाद विष्णु घाट पर विधिविधान के साथ पूजा की और कांवड़ मेला 2023 को बिना किसी बाधा के सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सफाई अभियान के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों सहित कांवड़ मेले में नियुक्त तमाम अधिकारीयों, पुलिस कर्मियों ने गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान हर-हर गंगे और गंगा मां के जयकारों का उद्घोष किया।
No Result
View All Result