कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के बेकाबू होने पर 26 लोगों की मौत

Spread the love

कानपुर। शहर के समीप घाटमपुर में शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के बेकाबू होने पर 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिस समय हादसा हुआ था, उस समय जिस तरह से शव निकाले जा रहे थे, उसे देखते हुए ग्रामीणों ने दावा किया था कि ट्रैक्टर चालक राजू और उसके बेटे अभि की मौत हो गई। हालांकि, जब एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि राजू मौके से अपने बेटे को लेकर फरार हो गया था। वहीं, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके मुंह से शराब की भयंकर बदबू आ रही थी। अब एडीजी जोन के निर्देश पर साढ़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय व पीआरवी के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कई अन्य अफसरों पर गाज गिर सकती है।

यह घटना कानपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर साढ़ थानाक्षेत्र के साढ़-गंभीरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती (गड्ढा) में पलट गई। हादसे में अबतक 26 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में बच्चे, किशोरी व महिलाएं हैं। घटना के बाद फौरन मौके पर न पहुंचने और लापरवाही बरतने पर साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। योगी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत कार्य के निर्देश दिए और मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्रीय राहत कोष से दिवंगतों के स्वजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक राजू ने गांव के प्रह्लाद से 1000 रुपये में ट्रैक्टर किराए पर लिया था। वहीं, 1500 रुपये डीजल के लिए दिए गए थे। जब हादसा हुआ तो ट्रैक्टर ट्रॉली भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि राजू ने खुद शराब पी और कई अन्य रिश्तेदारों को शराब पिलाई, जिस वजह से हादसा हुआ।