नहीं मिल रहे बेलपत्र?, तो शिवजी की इस तरह से करें पूजा, मिलेगा सफलता का आशीर्वाद

Spread the love

सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में शिवभक्त कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हुए गंगा जल भरने जाते हैं। इसके बाद वापस अपने लक्ष्य पर पहुंचकर इस गंगा जल से शिवालय में भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। सावन का ये पूरा महीना ही शिवजी को समर्पित है। इस महीने में की गई पूजा के शुभ फल भी आपको मिलते हैं। शिवजी की पूजा में बेलपत्र चढ़ाने की खास महत्ता है। कहा जाता है कि बेलपत्र चढ़ाने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं। हालांकि इस सावन महीने में ज्यादातर सभी लोग बेलपत्र चढ़ाते हैं ऐसे में बाजारों में ये कम ही मिल पाते हैं। अगर आपको भी पूजा के लिए बेलपत्र नहीं मिल रहें तो चलिए आपको बताते हैं किस तरह से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।

Sawan 2023

सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही बाजारों में बेलपत्र की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको भी शिवजी की पूजा में चढ़ाने के लिए बेलपत्र नहीं मिल रहे हैं तो आप परेशान न हो। बस शिवलिंग पर जो पहले से चढ़ाए गए बेलपत्र हैं उन्हें उठा लें। अब इन्हें अच्छे से साफ पानी या गंगा जल से धो लें। अब पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ को चढ़ा दें। इससे आपको उतना ही आशीर्वाद मिलेगा। जितना आपको आपके खरीदे गए बेलपत्रों से मिलता।

sawan1

बेलपत्र को लेकर शास्त्रों में कहा गया है कि जब भी आप इसे भोलेनाथ को समर्पित कर रहे हों तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि वो बेलपत्र साफ हो और कही से कटा हुआ न हो। इस तरह के बेलपत्र से की गई पूजा से ही शुभ फल प्राप्त होते हैं।

sawan

सावन के महीने में पड़ने वाले हर सोमवार को भोलेनाथ की पूजा की जाती है ऐसे में आप एक चांदी का बेलपत्र बनवा लें और शिवजी को चढ़ा दें। रोजाना आप पूजा करते हुए इस चांदी के बेलपत्र को भोलेनाथ को चढ़ाएं और फिर अगली पूजा में फिर धोकर, साफ करके इस्तेमाल करें। इससे भी आपको पूजा का वही फल मिलता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। Khulasa24india इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।