सावन के महीने में करने जा रहे हैं व्रत तो इन 6 चीजों का सेवन, पूरे दिन एनर्जी से भरा रहेगी बॉडी

Spread the love

सावन के महीने का हिन्दू धर्म में खास महत्व है। ये पावन महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए भक्त इस पावन महीने में व्रत और पूजा पाठ करते हैं। कुछ भक्त इस पूरे महीने में व्रत रहते हैं तो वहीं, कुछ भक्त केवल हर सोमवार का उपवास करते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग व्रत तो रख लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्हें कमजोरी होने लगती है और फिर उन्हें उपवास बीच में ही तोड़ना पड़ता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और चाहते हैं कि बिना किसी परेशानी के आप सावन में उपवास कर पाएं तो आपको व्रत के दौरान कुछ खास चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें I

Sawan Vrat Diet Tips

सावन के व्रत में जरूर करें इन चीजों का सेवन

खजूर

खजूर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो कि नेचुरल शुगर, फाइबर और एसेंशियल मिनरल से भरपूर होता है। इसके सेवन से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। ऐसे में अगर आप सावन में व्रत करने जा रहे हैं तो खजूर का सेवन जरूर करें।

नट्स और सीड्स

नट्स और शीड्स शरीर को एनर्जी देने में सहायक होते हैं। इनके सेवन से शरीर में आपको कमजोरी का आभास नहीं होगा। कोशिश करें की आप जो नट्स और सीड्स का सेवन करें उसमें पिस्ता, बादाम, अखरोट जरूर शामिल हो।

Sawan Vrat Diet Tips

ताजे फल

फलों का सेवन हमेशा से ही शरीर को एनर्जी देने का काम करता है। आप अगर सावन के व्रत कर रहे हैं तो कोशिश करें कि अनार, सेब, संतरा जैसे फलों का सेवन जरूर करें। इन फलों से शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं और बॉडी हाइड्रेट होती है।

Sawan Vrat Diet Tips

दही

गर्मियों के मौसम में दही का सेवन शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है लेकिन अगर आप व्रत कर रहे हैं तो भी आप इसका सेवन जरूर करें। दही पाचन तंत्र में सुधार लाने में भी सहायक है। कहा ये भी जाता है कि दही के सेवन से कब्ज होने का खतरा कम होता है।

Disclaimer: खबर में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। Khulasa24india इस तरह की किसी भी विधि, तरीक़ों और सुझाव का दावा नहीं करता है।