हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा लेकर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। सीएम धामी के निर्देश पर यहां पहुंचने वाले कांवड़ियों पर गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान कांवड़ियों ने बम-बम भोले की गूंज से हरिद्वार को भक्तिमय कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया था कि कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार से गंगा जल लेने पहुंच रहे कांवड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत होना चाहिए, जिसके बाद एडीजी और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए। आसमान से पुष्पवर्षा होता देख शिवभक्त भी उत्साहित हो गए और बम-बम बोले की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा को दो भागों में बांटा गया है। पहले फेज में नारसन बॉर्डर से लेकर कांवड़ पटरी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। दूसरे फेज में हर की पैड़ी से लेकर उतरी हरिद्वार में स्थित पार्क की ओर पुष्प वर्षा की जाएगी।
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। pic.twitter.com/Ggokvp60Kr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023