गुजरात। अहमदाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। रथ यात्रा के गुजरते समय एक घर की बालकनी टूटने से कई लोग घायल हो गए। दरअसल लोग बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे। इसी दौरान अचानक तीसरे मंजिल की बालकनी टूटकर गिर गई। हादसे के वक्त बालकनी में बच्चे और महिलाएं भी खड़ी थीं। अचानक हुए हादसे से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और सभी मलबे के साथ नीचे गिर गए। वहीं बताया जा रहा है कि नीचे खड़े लोगों के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा जिससे लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद दूसरी मंजिल के लोग चौंक जाते हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव की टीम वहां पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद वहां से मलबा को भी हटाने का काम शुरू हुआ। वहीं बताया जा रहा है कि नीचे खड़े लोगों के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा जिससे लोगों को गंभीर चोटें आईं।
Anil Kumar
Editor