प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान से नोएडा पहुंची सीमा गुलाम हैदर के पास से 2 वीडियो कैसेट मिले हैं। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक कैसेट उसके बचपन का है, जबकि दूसरा उसकी शादी का है। मगर, दोनों कैसेट VCR प्लेयर के हैं।
पुलिस कैसेट की सच्चाई जानने के लिए वीडियो कैसेट रिकॉर्डर यानी VCR प्लेयर खोज रही है, ताकि पता चल सके कि सीमा ने जो बताया है, वह सही है या नहीं।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे मोबाइल
सीमा नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा और उसके प्रेमी सचिन के पास से कई सिम और मोबाइल मिले हैं। डेटा रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, मोबाइल से अधिकतर डेटा डिलीट हो चुका है। दोनों की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। पता लगाया जाएगा कि सीमा ने बीते 2 महीने में पाकिस्तान फोन किया या नहीं।

ये तस्वीर सीमा गुलाम हैदर का है। जब उसे गिरफ्तार कर नोएडा लाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने नेपाल के पोखरा से भारत में एंट्री की थी। बॉर्डर पर SSB ने उसे चेकिंग के लिए रोका था। मगर, उस वक्त सीमा ने खुद को भारतीय बताया था। यही नहीं, उसने बच्चे के बीमार होने की बात बताई थी। इसके बाद SSB ने उसके डॉक्यूमेंट्स चेक नहीं किए थे।
नेपाली एजेंट से की जा रही पूछताछ
पुलिस के मुताबिक, सीमा पहले पाकिस्तान में एक ट्रैवल एजेंट से मिली। उसके जरिए उसने बच्चों के पासपोर्ट और नेपाल का वीजा बनवाया। फिर नेपाल के एक एजेंट से संपर्क किया। जिसने उसे भारत में एंट्री करने का रास्ता दिखाया।
एजेंसियां एजेंट से पूछताछ कर रही है। वह पहले भी पाकिस्तानी लोगों को अवैध रूप से भारत भेज चुका है या नहीं, इसकी जानकारी भी ली जा रही है।

इस तस्वीर में सीमा गुलाम हैदर, सचिन और उसके पिता पुलिस गिरफ्त में हैं।
सीमा और सचिन बार-बार एक दूसरे से प्रेम-प्रसंग की बात कर रहे हैं। सीमा का कहना है कि वह सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आई है। लेकिन, पुलिस और जांच एजेंसियां को यह बात पच नहीं रही है। वजह है कि सीमा कम्प्यूटर चलाने में एक्सपर्ट है। यही नहीं, वह शातिर तरीके से पहले नेपाल आई। फिर पाकिस्तान जाकर वीजा और पासपोर्ट बनवाए और अवैध तरीके से भारत में घुस आई।
बच्चों के साथ दाल रोटी खाई, लेकिन पूरी रात सोई नहीं
जेल अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी महिला और उसके 4 बच्चों को महिला बैरक में रखा गया है। सीमा ने बच्चों के साथ दाल रोटी खाई है। इस दौरान उसके बच्चे डरे सहमे हुए थे। सीमा पूरी रात सो नहीं पाई, उसने करवट बदलकर रात गुजारी।

यह सीमा हैदर का पाकिस्तानी पहचान पत्र है। इसके मुताबिक, सीमा की उम्र 21 साल है।
वह लगातार जेल प्रशासन के अधिकारियों से अपने प्रेमी सचिन से मुलाकात कराने की गुहार लगा रही थी। सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से मिलने जेल में कोई नहीं आया है। सचिन के रिश्तेदार ने कई वकीलों से जमानत याचिका डालने के लिए संपर्क किया है।
ट्रैवल एजेंसी का पता लगाने में जुटी जांच एजेंसी
पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि जांच एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। नेपाल की जिस ट्रैवल एजेंसी की मदद से सीमा हैदर भारत पहुंची है, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिस होटल में सचिन और सीमा हैदर रुके थे। उसके मालिक से भी पूछताछ होगी।
ADCP ने बताया कि अब तक सीमा के परिजन या अन्य किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर वह संपर्क करते हैं, तो इसकी सूचना जांच एजेंसियों को दी जाएगी।
पति ने कहा- सीमा ने लव मैरिज की थी

यह फोटो सीमा के पति गुलाम हैदर जखरानी की है। उसने सीमा के साथ लव-मैरिज की थी।