भारी बारिश भी नहीं कर पाई पीएम मोदी के प्रशंसकों के हौसले पस्त, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए करते रहे इंतजार

Spread the love

आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। चुनावी दंगल में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जिसे अब जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जा चुकी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी सुबह सबसे पहले छत्तीसगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने जनहित में क्रेदीत कई केंद्रित योजनाओं का लोकार्पण किया।

इसके बाद वो गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गीता प्रेस की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गीता की विशेषताओं से लोगों को अवगत कराया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इसके बाद वो आम मुसाफिरों से मुखातिब हुए और उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया, तो कुल मिलाकर आज पीएम मोदी का शेड्यूल काफी बिजी रहा, लेकिन उनके गोरखपुर दौरे के दौरान एक दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर उनके विरोधियों को मिर्ची लग सकती है।

दरअसल, गोरखपुर में पीएम मोदी के दौरे के दौरान यकायक भारी बारिश हो गई, लेकिन इसके बावजूद भी आम जनमानस में उनकी एक झलक पाने की आतुरता इस कदर अपनी चरम पर थी कि वो बारिश में भीगकर करके भी प्रधानमंत्री की बाट जोहते दिखे। निसंदेह यह दृश्य प्रधानमंत्री के लिए बेहद मार्मिक था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब इस तरह के दृश्य देखने को मिले हों, बल्कि इससे पहले भी इस तरह के नजारे देखने को मिल चुके हैं। आमतौर पर प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां उनकी झलक पाने की बेताबी लोगों में अपने चरम पर पहुंच जाती है। फिलहाल, पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने विरोधियों को सियासी पटखनी देने की दिशा में सक्रिय हो चुके हैं।