सावन का महीना चल रहा है। इस 4 जुलाई 2023 से सावन माह की शुरुआत हुई थी। भक्त इस महीने में कांवड़ लेकर गंगा जल भरने जाते हैं और आकर शिवालयों में जल चढ़ाते हैं। सावन के महीने में सोमवार का दिन काफी खास माना जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई मनचाहा जीवनसाथी चाहता हो तो उसे सावन माह में पड़ने वाले सोमवार व्रत जरूर करने चाहिए। हालांकि इस व्रत को करने के दौरान कई चीजों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। अगर इन बातों का ख्याल न रखा जाएगा तो व्रत का फल भी नहीं मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं ये नियम जो कि सावन में सोमवार व्रत के दौरान आपको ध्यान में रखने चाहिए।
सावन सोमवार व्रत में क्या न करें
-
सावन में सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि फलों का सेवन करते समय इसमें भूलकर भी नमक का सेवन न करें। अगर आपके स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो आप सेंधा नमक का सेवन करें।
-
सावन के सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आप इस दिन दूध का सेवन न करें क्योंकि सावन में शिवजी का दूध से अभिषेक किया जाता है।
-
सावन के सोमवार का व्रत कर रहे लोग पूजा में तामसिक चीजों जैसे प्याज, मांस, मदिरा, मसालेदार भोजन, लहसुन, बेसन, सत्तू का इस्तेमाल न करें।
-
सावन के सोमवार का व्रत करने के दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आपको खुद को शांत रखना है। गुस्से, क्रोध, चोरी से बचें। इस बात का भी ख्याल रखें आपको किसी के लिए बुरी भावना भी मन में नहीं रखनी चाहिए।
-
शिव पूजा की पूजा करते हुए इन बातों का ख्याल रखें कि तुलसी के पत्ते, सिंदूर, हल्दी, नारियल, शंख जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें।