CM योगी का अनोखा अंदाज, तेंदुए के शावक को दूध पिलाते दिखे, वीडियो वायरल

Spread the love

यूपी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान CM योगी अनोखे अंदाज में तेंदुए के बच्चे को दूध पिलाते दिखे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीएम योगी तेंदुए के शावक को पहले गोद में उठाते हैं और फिर बोतल से उसे दूध पिलाते हैं। उनके साथ डॉक्टर और अन्य अधिकारी भी नजर आ रहे हैं।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को नवरात्र में नवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा और कन्‍या पूजन किया। उसके बाद उन्‍होंने परम्‍परानुसार गोरक्षपीठाधीश्‍वर के तौर पर बटुक पूजा की।

CM योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल में नवरात्र का उत्सव नहीं मनाया गया। मां भगवती की कृपा से इस बार आयोजन हो रहे हैं। आदित्‍यनाथ ने दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता करार दते हुए जनता से अपील की कि वह सुरक्षित और जिम्‍मेदाराना तरीके से त्‍यौहार मनाये। उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को सभी तरह के सुरक्षा बंदोबस्‍त सुनिश्चित करने होंगे।