एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच शुरू हुआ विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है। दोनों प्रतिद्वंद्वि देशों के बीच चल रहे विवाद के कारण एशिया कप के आयोजन पर ही खतरा मंडराने लगा था। लेकिन, इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि एशिया कप के आयोजन का रास्ता साफ हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी की ओर से पेश किए गए हाईब्रिड मॉडल को एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक में मंजूरी मिलना तय है। इसके परिणामस्वरूप अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का रास्ता भी साफ हो जायेगा।
ACC likely to approve PCB's hybrid model for Asia Cup 2023
Read @ANI Story| https://t.co/19ZuUdAXPz#ACC #PCB #AsiaCup2023 pic.twitter.com/4m1R7UGjCa
— ANI Digital (@ani_digital) June 11, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल के सूत्रों ने बताया है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास रहना तय है। 13 जून को एसीसी की तरफ से पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में एशिया कप कराने पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में होगा।
हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान ने एशिया कप के शुरुआती 4 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, अब इसे मंजूरी मिल सकती है। बाकी मैच श्रीलंका की धरती पर खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के मैच भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहा ये विवाद शांत होने से आईसीसी को भी राहत मिलेगी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एशिया कप को लेकर पीसीबी का हाईब्रिड मॉडल मंजूर होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी कोई विवाद नहीं रहेगा। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयार होगी। अब लगता है कि इस विवाद के सुलझने के बाद जल्द ही विश्व कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।