मुंबई। प्रभास स्टारर आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म के डायलॉग को लेकर राइटर से लेकर डायरेक्टर तक सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं। अब फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे। मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर ये बात कही है। आदिपुरुष ने भारत में ओपनिंग डे पर लगभग 90 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 150 करोड़ के करीब का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाये, तो Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार इसने 65 करोड़ कमाये है, जिसके बाद दो दिनों का कलेक्शन मिलाकर 151 करोड़ हो गया। कहा जा रहा था कि प्रभास की आदिपुरुष पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ कमाये थे, जबकि आदिपुरुष 54 करोड़ पर खुली। हालांकि, फिल्म ने पिछले साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत में 36 करोड़ की ओपनिंग की थी।
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023