बॉलीवुड। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का आज 32वां जन्मदिन हैं। अदाकारा का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुम्बई में हुआ था। तमन्ना भाटिया के पिता का नाम संतोष भाटिया और माता का नाम रजनी भाटिया हैं। अदाकारा ने अपने एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई हैं।
Tammy spotted after round table interview..those jeans😃🔥 #TamannaahBhatia #Tamannaah pic.twitter.com/rVOcdIcm3R
— Miss B fan(Tammu fan😘❣️) (@MissB_Fan) December 18, 2022
तमन्ना भाटिया के लाखों-करोड़ों फैंस हैं जो उनकी अदाकारी के दीवाने हैं। इन्होंने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरा हैं। एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस एक बिजनेसवुमेन भी हैं इनका Wite-n-Gold नाम से रिटेल ज्वैलरी ब्रैंड भी हैं। एक्ट्रेस सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। तमन्ना के पिता एक डायमंड मर्चेंट हैं। एक्ट्रेस को उनके गोरे रंग के लिए उन्हें मिल्की व्हाइट के नाम से भी पुकारा जाता हैं। एक्ट्रेस ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था इनकी पहली फिल्म चांद का रोशन चेहरा नाम की फिल्म थी हालंकि, इस फिल्म से एक्ट्रेस को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली फिर इन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख लिया। इन्होंने हिम्मतवाला फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन एक्ट्रेस ने लोगों के दिल में जगह जरूर बना ली थी।