हीरामंडी पर बोले संजय लीला भंसाली का शो “ये मेरा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेट”

Spread the love

मुंबई। गंगूबाई कठियावाड़ी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का शो हीरामंडी का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ गया है। संजय लीला भंसाली का ये शो दर्शकों के दिल के बेहद करीब और काफी समय से दर्शक इस शो का इंतज़ार कर रहे हैं। इस शो में तमाम कलाकार कर रहे हैं। ये फिल्म बॉलीवुड की रानियों से सजी हुई है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति रॉय हैदरी, ऋचा चड्ढा, शरमीन सेगल और संजीदा शेख काम कर रहे हैं। पहले इस शो को मेकर्स बड़े परदे पर रिलीज़ करने वाले थे लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जा रही है। हम सब संजय लीला भंसाली के सिनेमा से पहले से अवगत हैं। हमें पता है कि संजय लीला भंसाली ने हमें करियर में कई कमाल की फिल्म बनाई है और उसी में से और शो भंसाली दर्शकों को देने वाले हैं। हीरामंडी शो के बारे में संजय लीला भंसाली का क्या कहना है यहां हम इस बारे में बात करेंगे।

संजय लीला भंसाली का इस शो के ओटीटी पर रिलीज़ करने को लेकर कहना है, “मैं सामान्यतः बड़ी फिल्म ही बनाता हूं और जब मैं ओटीटी पर आया तो मैंने कुछ और भी बड़ा किया और यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। ये शो भी आपके लिए एक फिल्म जैसा ही होगा। ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए इसमें कुछ अलग करने की कोई कोशिश नहीं की गई है।”

आगे भंसाली कहते हैं, “करीब 8 एपिसोड इसके बनाए हैं और लगातार इसकी डिमांड है और वो इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म करने के अलावा हमें कई घंटे और भी बिताने पड़ते हैं और पूरे ही प्रोसेस को मैं एन्जॉय करता हूं। ये बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे प्रिय मोईन बेग मेरे पास करीब 14 साल पहले इसका विचार लेकर आए और अब ये सम्भव हो पाया है। मैं फिल्में दिमाग से नहीं बल्कि दिल से बनाता हूं। हीरामंडी बहुत ही स्पेशल जगह है।

इसके अलावा संजय ये भी मानते हैं कि किसी प्रोजेक्ट को इतना समय देना किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ी बात होती है। आपको बता दें, संजय लीला भंसाली के नए शो हीरामंडी की जड़ें इतिहास से जुड़ी हुई हैं। जो उन वेश्याओं की कहानी को कहती हैं जो रानियां हैं। हीरामंडी आजादी के पहले की कहानी है जिसे भंसाली नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने वाले हैं। रिलीज़ डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है।