प्रोजेक्ट-K बनी इस इंटरनेशनल इवेंट में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म! महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया गर्व का पल

Spread the love

प्रभास-दीपिका-अमिताभ और कमल हासन वाली मल्टीस्टारर फिल्म प्रोजेक्ट- K का दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म में जहां एक ओर फैंस साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में सालों बाद महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसने दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है, जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा।

जी हां, नाग अश्विन की ये बिग बजट फिल्म प्रोजेक्ट- K को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर फैंस को दिखाया जाएगा। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे अपने लिए गर्व का पल बताया है।

इंटरनेशनल इवेंट में दिखाई जाएगी Project K की फुटेज

वेरायटी मैगजीन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास-दीपिका-अमिताभ और कमल हासन वाली मल्टीस्टारर फिल्म प्रोजेक्ट- K की एक्सक्लूसिव झलक कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में होने वाले कॉमिक-कॉन कन्वेंशन (San Diego Comic-Con International) इवेंट में दिखाई जाएगी। यहां इस फिल्म के फुटेजेज को प्रदर्शित किया जाएगा।

20-23 जुलाई तक चलने वाले इस इवेंट की 19 जुलाई की शाम होने वाले ओपनिंग समारोह में वैजयंती मूवीज प्रभास-दीपिका और अमिताभ बच्चन के फैंस को इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा एक्सक्लूसिव रूप से दिखाएगी। इसके बाद 20 जुलाई को इस ‘कॉमिक-कॉन’ इवेंट में फिल्म के स्टारकास्ट दीपिका, प्रभास और कमल हासन की मौजूदगी में फिल्म प्रोजेक्ट K के पूरे टाइटल टीजर और ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा हटाया जाएगा।