No Result
View All Result
70-80 के दशक में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है। एक्टर की मां शांतिरानी चक्रवर्ती का निधन हो गया है। निधन की खबर को एक्टर के छोटे बेटे नमाशी ने सोशल मीडिया पर डाला है, जिसके बाद से सभी लोग नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।बता दें कि तीन साल पहले एक्टर के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का निधन हुआ था। अब एक्टर के सिर से मां और पिता दोनों का साया उठ गया है।

नमाशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी दादी मां का निधन हो गया। एक्टर की मां काफी समय से वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। जिसके बाद 6 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि एक्टर अपनी मां से काफी जुड़े हुए थे।करियर के संघर्ष के दिनों में भी एक्टर अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहते थे।कई इंटरव्यू में एक्टर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कैसे उनके माता-पिता और भाई-बहनों ने उसका हमेशा साथ दिया है।

काम की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती उम्र के इस पड़ाव पर भी एक्टर काम करना नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर फिलहाल बंगाली रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस की शूटिंग में बिजी हैं। इस शो का ये 12 सीजन है। इसके अलावा एक्टर डांस रियलिटी सीरीज़ ‘डांस डांस जूनियर’ का हिस्सा भी रह चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो साल 2022 को एक्टर को आखिरी बार फिल्म में देखा गया था। उन्होंने टॉलीवुड की फिल्म प्रोजापोटी’ में काम किया था और एक्टर के पिता का रोल प्ले किया था।
No Result
View All Result