कृति सेनन और प्रभास की फिल्म फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हो चुकी है। एक दिन पहले यानी 16 जून को फिल्म भारत भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में आ गई है। भारत भर में फिल्म को लेकर विरोध किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स फिल्म की कहानी और किरदारों की खराब एक्टिंग को लेकर भी बातें लिख रहे हैं। कुछ फिल्म को टाइम वेस्ट बता रहे हैं। तो वहीं, कुछ ये कह रहे हैं कि हिन्दू सभ्यता के साथ फिल्म के जरिए खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है।
अब एक ओर जहां पहले से ही फिल्म को लेकर विरोध देखने के मिल रहा था कि अब इस बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राईटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसे देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा और भड़क गया है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या लिखा है मनोज मुंतशिर …
आभार मेरे देश !🙏🏻
जय श्री राम !#Adipurush pic.twitter.com/uPfq9DNbuT
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 17, 2023
क्या लिखा है मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर…
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं और इस फिल्म के लिए डायलॉग लिखने का काम राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने किया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही थी कि अब इस बीच मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड 140 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट में लोगों का आभार भी जताया।
— Ankit Mishra (@Ankitt_tt) June 17, 2023
अब मनोज मुंतशिर का यही ट्वीट देख लोगों का गुस्सा भड़क गया है। फिल्म का विरोध कर रहे लोग मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर उन्हें भला बुरा कह रहे हैं। Prayag नाम के ट्विटर यूजर ने मनोज मुंतशिर को महा बेशर्म बताया है। वहीं, दूसरे एक यूजर तो लिखा,’धिक्कार है पाखंडी तुम पर !’। इन सब के अलावा यूजर्स न तो मनोज मुंतशिर के खराब डायलॉग लिखने के लिए उन्हें कालनेमि राक्षस तक कह दिया है।
आभार मेरे देश !🙏🏻
जय श्री राम !#Adipurush pic.twitter.com/uPfq9DNbuT
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 17, 2023
आपको बता दें, आदिपुरुष फिल्म एक मेगा बजट फिल्म है। इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास, एक्ट्रेस कृति सेनन के अलावा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जैसे अभिनेता नजर आए हैं। फिल्म में इन एक्टर्स की मौजूदगी की वजह से लोगों में फिल्म को लेकर बज था।
धिक्कार है पाखंडी तुम पर ! pic.twitter.com/Nkj7qvowcx
— Gambler (@Game_Set_Matchh) June 17, 2023
खैर फिल्म की पहले दिन की कमाई तो सामने आ चुकी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कितना कारोबार कर पाती है।