बीटाउन के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर कंगना रनौत संग फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। हालांकि इस बार एक्टर अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुकिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ ऐसा पका रहे हैं कि देखकर यूजर्स की भावनाएं आहत हो गई है और उन्होंने एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
अंडा बनाकर फंसे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अंडे की भुर्जी बनाते दिख रहे हैं। शेफ कहते हैं कि आज तो हमारी छुट्टी होने वाली है, क्योंकि सर खुद किचन में आ गए हैं लेकिन एक्टर कहते हैं कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है, अब आज मेरा खुद के हाथ की अंडे की भुर्जी खाने का मन है।
इस वीडियो पर अब यूजर्स एक्टर को सलाह दे रहे हैं कि वो गलत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सावन के पावन महीने में अंडे खाना आपको शोभा नहीं देता है। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है।
यूजर्स ने किया भयंकर तरीके से किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- सर आप सावन में भी अंडा खाते हैं और बाते करते हैं कि हम हिंदू है, वो भी कश्मीरी क्या दोगलापन है ये। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको मांसाहारी खाना और अंडे खाने से बचना चाहिए, क्योंकि सावन का महीना चल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- नाच न जाने आँगन टेढ़ा। ऐसे कई कमेंट्स करके यूजर्स एक्टर से सवाल कर रहे हैं और उनके हिंदू होने पर ही सवाल उठा रहे हैं। काम की बात करें तो एक्टर कंगना रनौत के साथ फिल्म इमरजेंसी में दिख रहे हैं। फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।