बर्थडे स्पेशल: 51 साल की हुई पूजा भट्ट, विदेशी मां की संतान ने बचपन से ही किया संघर्ष, विवादों से रहा चोली-दामन का साथ

Spread the love

बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री आलिया भट्ट और फेमस डायरेक्ट महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने जीवन में कई शानदार फिल्में की है। पूजा आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही है, उनका जन्म 24 फरवरी 1972 को मुम्बई में हुआ था। एक्ट्रेस 90 दशक की सबसे हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री में शुमार है। इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर अपनी एक जगह बनाई है। पूजा, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी है। हालांकि, बाद में महेश ने किरण से तलाक ले लिया था, इस बात से पूजा महेश से काफी खफा भी थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्तें सही हो गए। आइए जानते है इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

फिल्म डैडी से की शुरुआत

पूजा भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म डैडी से किया था। इस फिल्म को महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था इस फिल्म के बाद पूजा को काफी पसंद किया जाने लगा। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी हॉट अदा और ग्लैमरस से कईयों को अपना दीवाना बना लिया था। अभिनेत्री का कॉन्ट्रोवर्सी से कोई पुराना नाता रहा हो। अभिनेत्री को एक बार मारने की धमकी तक मिल चुकी थी। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक मैग्जीन के लिए अपने पिता महेश के साथ लिप-लॉक का पोज दिया था जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। इस फोटो ने इतना विवाद खड़ा किया था कि पूजा और महेश दोनों ने ही इस फोटो को फेक बताया था। विवाद को खत्म करने के लिए महेश भट्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी लेकिन इससे उनकी मुसीबत कम होने की जगह और बढ़ गई थी। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये कह दिया था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती, तो वे उससे शादी कर लेते।

अभिनेत्री का वर्कफ्रंट

वहीं अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने कमाल की बेहतरीन एक्ट्रेस थी। इन्होंने सड़क, चुप: द रिवेंज ऑफ आर्ट, दिल है कि मानता नहीं, जख्म, सड़क 2, चाहत, जिस्म, जिस्म 2, बॉर्डर, सनम तेरी कसम, अंगरक्षक, जूनून जैसी शानदार फिल्में की है। इनकी हर फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला है।

महेश भट्ट के निर्देशन में पूजा भट्ट ने कमाल का काम किया और 1989 में ‘डैडी’ जबरदस्त हिट हुई और इस फिल्म ने कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल किया। पहली फिल्म की शानदार सफलता के बाद पूजा को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। आमिर खान के साथ ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘तमन्ना’, ‘जख्म’ जैसी शानदार फिल्में देने वाली पूजा ने अपने बेमिसाल अभिनय से नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल किया।

पापा महेश भट्ट का अपनी वाइफ किरण से अलगाव और सोनी राजदान से रिश्ता और शादी के दौरान पूजा इमोशनल ट्रॉमा से गुजरीं। मां-बाप के बीच के तनाव, घर के हालात अपने इमोशनल स्ट्रगल से लगातार जूझती हुई पूजा ने खुद को एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी तराशा। पूजा भट्ट ने केवल पापा की परी बनने में और उनके फेम को भुनाने में भरोसा नहीं किया, बल्कि खुद को एक तेज तर्रार एक्ट्रेस और फिल्म मेकर के तौर पर साबित किया।

पूजा ने लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2003 में मुनीश मखीजा से शादी की लेकिन वह भी चल नहीं पाई, 11 साल बाद आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए। पूजा का नाम कई तरह के विवादों में रहा। शराब पीने से लेकर पापा महेश भट्ट के ‘लिप लॉक’ वाले फोटोशूट और ‘बेटी नहीं होती तो शादी कर लेता’ जैसा बयान को लेकर खूब सुर्खियां बनीं, लेकिन पूजा बेपरवाह जिंदगी जीती रहीं। एक्टर रणवीर शौरी से भी रिश्ता रहा, सगाई भी हुई थी, लेकिन हिंसक व्यवहार की वजह से पूजा ने दूरी बना ली।

ये भी कहा गया कि पूजा भट्ट के रिश्ते पापा महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान से बेहतर नहीं रहे, लेकिन ऐसा नहीं है। सोनी राजदान से भी पूजा ने तालमेल बैठाया और आज अपनी सौतेली बहनों आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। पूजा भट्ट ने कई शानदार फिल्मों में काम करके अपना खास मुकाम बनाया है। वे हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजी गई हैं।